Saturday, December 24, 2011

९ फरवरी : हिन्दुधर्म
















देश के प्रथम ट्रेड युनियन "धी बोम्बे हेन्ड मिल्स एसोसिएशन" (बीएचएमए) के स्थापक (1884), प्रथम ट्रेड युनियन साप्ताहिक "दिनबंधु" (1880-1897) के तंत्री, देश के ट्रेड युनियन आंदोलन के पितामह नारायण मेघाजी लोखंडे का स्मृति दिन 1897


इस बात को कहने में थोडी सी भी अतिशयोक्ति नहीं होगी कि देशका समग्र भावि उसके बौध्दिक वर्ग पर निर्भर है। अगर बौध्दिक वर्ग प्रामाणिक, स्वतंत्र और निःस्वार्थी हो, तो आपातकालमें कदम उठाने और योग्य नेतृत्वके लिये हम उस पर भरोसा रख सकते है। भारत का बौध्दिक वर्ग ब्राह्मण जातिका दूसरा नाम है, यह दयनीय है ।

No comments:

Post a Comment