Friday, December 30, 2011

२१ नवम्बर : प्रांतिक विधान परिषदमें प्रवचन



इस देशमें मैं जो स्थिति देख रहा हूँ। समग्र भारत में रचे गये अलग-अलग मंत्रीमंडलो की राजकीय रचनाको मैं देखता हूँ। इससे मुझे एक बात ध्यान में आई है कि अस्पृश्य सामाजिक रूप से शुद्र है और कांग्रेस सरकार बनेगी तो स्थिति की अनिवार्यता ऐसी है कि आखिर अस्पृश्य राजकीय रुप से शुद्र बन जायेगे  और ये मैं सहन नहीं करुंगा। इस स्थिति को जड़से उखाड फैंकने के लिये मैं खून के आखिरी कतरे तक लडूंगा।.

No comments:

Post a Comment