Friday, December 30, 2011

१५ नवम्बर : प्रांतिक विधान परिषदमें प्रवचन



संविधानसभा में बाबासाहब का ऐतिहासिक वक्तव्य 1946


डॉ. जहोन्सन ने कहा है, "देशभक्ति बदमाश लोगो का आखिरी आश्रयस्थान है।" वह बहुत अच्छी तरह ऐसा भी कह सकते थे कि "राजनीति  भी लुच्चे लोगो का आखिरी आश्रयस्थान है," और इस कारणसे मैं यह नहीं मानता कि भारत में राजनीति  बदमाश लोगों का आश्रयस्थान बने ऐसा होना चाहिये और यह कहने के लिये मैं खडा हुआ हूँ।

No comments:

Post a Comment