बाबासाहब महानिर्वाण 1956
गांधीवादी का निर्माण करनेवाले विचार एकदम
प्राथमिक है। उसमें प्रकृतिके प्रति वापस मुडने की, पशु की तरह जिंदगी जीने की बात
है। उसकी सरलता ही उसका एकमात्र गुण है। इससे आकर्षित होनेवाले सीधेसादे लोगोंका
विशाल समूह हमेशा होने से इस तरह का सरल विचार कभी नहीं मरता और उसे उपदेश
देनेवाला कोई महामूर्ख होता ही है।
No comments:
Post a Comment