शेडयुल्ड कास्ट फेडरेशन का घोषणा-पत्र प्रसिद्ध
1951
हमें तीसरे पक्षके रुप में
संगठित होना है, जिससे कांग्रेस और समाजवादी निरपेक्ष बहुमती प्राप्त न कर सकें । वो मतदानकी भीख मांगनेके लिये हमारे
पांव पकडने आयेंगे और तब हम सत्ताका संतुलन हाथमें रखेंगे और हमें राजकीय समर्थन
देनेके लिये उन्हे अपनी शर्तोको स्वीकार करनेके लिये बाध्य करेंगे।
No comments:
Post a Comment