Tuesday, December 27, 2011

१५ जून : गुलामी प्रथा



आंबेडकरवादी मुलदास साधु (जूनागढ़) का माईसाहब की उपस्थिति में सम्मान 1978


अधिकतर लोग यह नहीं जानते कि अमरीका में गुलामीके काल में ख्रिस्ती पादरी नीग्रो गुलामोंको इसे ईसाई धर्म में धर्मान्तर करने के लिये तैयार नहीं थे, क्योंकि उनका कहना ऐसा था कि अगर धर्मातरित व्यक्ति गुलाम रहे तो ख्रिस्ती धर्म की अधोगति होगी। उनके अभिप्राय अनुसार एक ख्रिस्ती दूसरे ईसाईको गुलामके रुपमें नहीं रख सकता।

No comments:

Post a Comment