बहिष्कृत हितकारिणी सोसायटी की स्थापना 1928
डिप्रेस्ड क्लास एज्युकेशन सोसायटी की स्थापना 1928
अस्पृश्यता
एक मुक्त सामाजिक व्यवस्थाके सभी गेरफायदोंसे संपन्न है। मुक्त सामाजिक व्यवस्था
में अस्तित्वके संघर्ष में टिके रहने की जिम्मेदारी व्यक्तिके सिर पर होती है। यह
जिम्मेदारी मुक्त सामाजिक व्यवस्थाका सबसे बडा गेरलाभ है। कोई भी व्यक्ति इस
जिम्मेदारीको निभाने के लिये समर्थ है या नहीं उसका आधार न्यायी शुरुआत, समान तक
और विवेकपूर्ण व्यवहार पर है। अस्पृश्य एक
मुक्त व्यक्ति होनेके बावजूद भी उसे न्यायी शुरुआत, समान मौका नहीं मिलता था और
उसके साथ विवेकपूर्ण व्यवहार नहीं होता
था।
No comments:
Post a Comment