Monday, December 26, 2011

९ अप्रैल : व्यक्ति विशेष

















आज़मगढमें जन्मे, भुमिहार ब्राह्मण, हिन्दी प्रवासी साहित्यके पिता, अमर कृति "वोल्गा से गंगा"के लेखक महापंडित राहुल सांकृत्यायनकी जन्म जयंती 1893


अभी "धर्मात्मा" फिल्ममें एकनाथने भी अस्पृश्योंको स्पर्श करने की और उनके साथ भोजन करने की हिम्मत दिखानेवाले वीरनायक के रुप में दिखाई दिए। उन्होंने  इसलिये ऐसा नहीं किया था कि वे जाति और अस्पृश्यताका विरोध कर रहे थे, परन्तु इसलिये किया था कि उन्हें लगता था कि ऐसा करने से होनेवाली भ्रष्टता गंगा नदीके पवित्र पानीमें स्नान करने धुल जायेगी।

No comments:

Post a Comment