Wednesday, December 28, 2011

३१ जुलाई : धर्मांतर

















क्रांतिकारी उधमसिंद शहीद दिन। जलियांवाला बागमें हजारों लोगोंको मारनेवाले माइकल ओ डायर को 21 साल बाद लंडन जाकर मारनेवाले इस महान दलित शहीदका नाम बहुत कम लोग जानते है। उधमसिंहका पोता आज पंजाबमें इंटों के भठ्ठे में मजदुरी कर रहा है।


नाम महत्वका है और बहुत बड़ा महत्व रखता है, क्योंकि नाम अस्पृश्योंके दर्जेमें क्रांति ला सकता है परन्तु यह नाम हिन्दु धर्मके बाहरका और उसे खराब और नीचा दिखानेकी ताकात रखता  हो । इस तरहका नाम अस्पृश्योकी संपति तभी बन सकती है, जब वे  धर्मान्तर करें । हिन्दु धर्ममें सिर्फ नाम बदलकर होनेवाला धर्मान्तर एक निजी धर्मान्तर है। जिसका कोई मतलब नहीं है।

No comments:

Post a Comment