Saturday, December 24, 2011

२० जनवरी शासकवर्ग

मुंबई विधान परिषद में "गुनगारो के अजमायशी समय विधेयक" पर वक्तव्य 1938


आखिर किसलिये कांग्रेसने सबसे अधिक शिक्षित ब्राह्मणों को चुनावी प्रत्याशी के रुप में पंसद किया? क्यों कांग्रेसने सबसे कम पढे बिन-ब्राह्मण और अनुसूचित जातिके लोगों को ही अपने प्रत्याशीके रुप में पंसद किया? इन प्रश्नोंके लिये मेरे मनमें एक ही उत्तर है, कांग्रेसमें बिन-ब्राह्मणोंको प्रधानमंडलकी रचना करनेसे रोकनेके लिये ऐसा किया था।

No comments:

Post a Comment