Saturday, December 24, 2011

१७ मार्च : जाति प्रथा


















सयाजीराव गायकवाड जन्म जयंती 1862
शाहु महाराज का राज्याभिषेक 1884
महाड में दलितो की कानूनी जीत 1936


मुसलमानोंने तलवार के जोर पर उनका धर्म फैलाया ऐसी आलोचना हिन्दु करते हैं। अलग मत रखनेवाले लोगों के लिये इसाईधर्म द्वारा स्थापित न्यायसभाकी हिन्दु हंसी उडाते हैं। परन्तु सच कहें तो, कौन बेहतर है और हमारे सम्मान के अधिकारी हैं। अनिच्छुक व्यक्तिओंके मोक्षके लिये उनका गला काटना आवश्यक समझते मुस्लिम और इसाई ? या फिर हिन्दु, जो प्रकाश नहीं फैलायेंगे, दूसरोंको अंधकार में रखनेकी कोशिश करेंगे, उनकी बौद्धिक और सामाजिक विरासतको अपनी मानसिकता का हिस्सा बनाना चाहते लोगो के साथ उसे बांटने के लिये सहमत नहीं होंगे?

No comments:

Post a Comment