रोहिदास
जन्मदिन पर महात्मा फूले की प्रथम कन्या स्कूल 1848
अन्य
देशो में सामाजिक और आर्थिक कारणोंसे वर्गों की रचना हुई थी। गुलामी और भूदासत्व
का धर्ममें कोई आधार नहीं था। अस्पृश्यता हिन्दुओं को आर्थिक फायदा दे सकती है और
देती है, फिर भी प्राथमिकरुपसे वह धर्म आधारित है। सामाजिक-आर्थिक हित पवित्र नहीं
होते। यह समय और संजोगके अनुसार बदलते रहते हैं। गुलामी और भूदासत्व क्यों अदृश्य
हो गये और अस्पृश्यता टिकी रही इसका यह विस्तृत स्पष्टीकरण है।
No comments:
Post a Comment